जनपद में खनन के लिए नए क्षेत्रों की शुरू हुई तलाश
ओबरा(नीरज भाटिया)-काफी समय से खनन क्षेत्र में विभागीय अड़चनो के साथ बंद पत्थर व बालू खदानों के संचालन के लिए धारा 20 की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।वही इसे लेकर बिल्ली-मारकुंडी में उपखनिजों के क्षेत्रों के चिह्नांकन का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है।गठित टीम द्वारा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के आराजी संख्या 4949, 4478, 2751, 5593 सहित डाला क्षेत्र के रकबा 7536 के आस पास के क्षेत्रों का अवलोकन किया।साथ ही टीम ने धारा 20 के प्रकाशन के बाद बिल्ली मारकुंडी के ओबरा, डाला क्षेत्र में शेष बचे उपयुक्त भूमि को खोजकर नए खनन पट्टों को प्रदान कराने को लेकर रिपोर्ट बनाकर जल्द ही खनन निदेशालय को सौप देगी।भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय की निदेशक डा. रोशन जैकब ने चिह्नांकन के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।राबर्ट्सगंज तहसील के ग्राम बिल्ली-मारकुंडी में ई-निविदा सह ई-नीलामी प्रणाली के माध्यम से खनन परिहार (परमिट) पर दिए जाने के लिए उपलब्ध उपखनिज के क्षेत्रों के चिह्नांकन के लिए टीम गठित की गई है।जारी किए पत्र के अनुसार खनिज निदेशक ने खान अधिकारी महबूब खां को निर्देशित किया है, कि वह टीम के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक अभिलेख एवं सहयोग देना सुनिश्चित करें।अब बिल्ली-मारकुंडी में उपखनिजों के चिह्नांकन की कार्रवाई शुरू होने से खनन के दिन बहुरने की उम्मीद बढ़ गई है।बतादें कि जिले में धारा 20 के मामले के कारण लगभग 70 फीसदी से अधिक खदानों का संचालन नहीं हो रहा है।इससे अंसगठित श्रमिकों सहित खनन व्यापारियों को रोजगार के लाले पड़ गए हैं।उपखनिज क्षेत्रों को चिह्नांकन के आदेश से लोगों को उम्मीद है, कि जल्द ही खनन क्षेत्र में नए खनन पट्टे आवंटित किए जाएंगे।खनन निदेशक के निर्देश पर टीम बिल्ली-मारकुंडी में उप खनिजों के लिए उपयुक्त क्षेत्रों का चिह्नांकन करने का काम करेगी ताकि धारा 20 के प्रकाशन के बाद खनन ई-टेंडरिग में विलंब न हो।पांच सदस्यी टीम में वरिष्ठ खनन अधिकारी एस के सिंह, अमित कौशिक, खान अधिकारी केके राय, सहायक भू वैज्ञानिक आर पी सिंह, दाऊद अंसारी, खनन अधिकारी सोनभद्र महबूब खां, डॉ विजय कुमार मौर्या, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, कानूनगो अमरेश सिंह, खनन निरीक्षक जीके दत्ता, सर्वेयर संतोष पाल, लेखपाल राजेश मिश्रा, ओबरा लेखपाल ओमप्रकाश चतुर्वेदी, मानचित्रकार लक्ष्मीकांत यादव आदि उपस्थित रहे।