ट्रेकटर पलटा दो घायल,घायलों में एक की हालत नाजूक
मामला मचबन्धवा का
सोनभद्र/बभनी
बभनी थाना क्षेत्र के मचबन्धवा गाव में मंगलवार की दोपहर मोरग की ढुलान मे लगी ट्रेकटर का अगला पहिया निकल गया।जिससे ट्रेकटर अनियत्रित होकर पलट गया।ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।
थाना क्षेत्र के मचबन्धवा गाव मे मंगलवार की दोपहर मोरगं की ढुलान मे लगा ट्रेकटर का अगला पहिया निकल गया ।जिससे ट्रेकटर अनियत्रित होकर गढ्ढे में गिर गया। चालक सहित सवार तीन लोगो मे दो गम्भीर रूप से घायल हो गया।ट्रेकटर मे चालक नन्दलाल पुत्र रामधनी 20 ,सहित देवकुमार 18 पुत्र श्यामबिहारी निवासी चैनपुर, अन्नु 18 पुत्र सुरेश तीन सवार थे।सवार मे से देवकुमार व अन्नु घायल हो गये।घायलो मे देवकुमार की हालत गम्भीर होने पर ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया।इस मामले के बावत उपनिरिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की लिखित कोई सुचना थाने मे नही दिया गया।