सपा प्रत्याशी आशुतोष सिंहा ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव की तैयारी किया शुरू
दुद्धी,सोमभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव लड़ने वाले सभी पार्टी के प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी अभी से कर रहे हैं। इस चुनाव की जटिल प्रक्रिया में वोटर बनाने का कार्य चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ही करते हैं। इसकी तैयारी में पार्टी के अलावा विभिन्न संगठनों के नेता भी लगे होते हैं। आठ जिले के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव को लेकर सपा प्रत्यासी आशुतोष सिंहा ने तैयारियां शुरू कर दी है।
दुद्धी विधानसभा के गोंडवाना भवन परिसर में सपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुँच कर होने वाले चुनाव की रणनीति बनाई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता जुबेर आलम ने कहा कि सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
जिसे पूरे दमखम से समस्त कार्यकर्ताओं को एक साथ सहयोग कर जिताने का काम करें। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सकरार अहमद, अवधनारायण यादव, नकछेदी यादव, गौस मुहम्मद खाँ, आशीष कुमार, दीपक जौहरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जिताने का अपील किया।