राजीव मिश्रा और स्वाट टीम ने 1 लाख 20 हजार के गाजा के साथ 2 अन्तर जनपदीय गाजा तस्कर को भेजा सलाखो के पीछे
मिर्जापुर राजीव मिश्रा और स्वाट टीम ने 1 लाख 20 हजार के गाजा के साथ 2 अन्तर जनपदीय गाजा तस्कर को भेजा सलाखो के पीछे।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी मय हमराही चेकिंग कर रहे थे के बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला के 2 व्यक्ति बाइक से बोरे मे भरकर गाजा ले जा रहे है।अभी एपेक्स हास्पिटल के पास है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है।आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर दो आरोपियो राजू जायसवाल पुत्र दीनानाथ जायसवाल,राहुल पुत्र राजकुमार निवासी भदौरा गहमर गाजीपुर को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पे 20 किलो गाजा बरामद हुआ।गाजा का कीमत 1लाख 20 हजार बताया जा रहा है।बाइक को सीज कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाइ जेल भेज दिया गया है।गाजा तस्कर को पकड़ने वाली टीम मे चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा,स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरुप वर्मा,कांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह,आशुतोष सिंह,बृजेश सिंह,राज सिंह राणा,अजय यादव,अजय शुक्ला शामिल थे।