प्रदेश

अवैध सीमेंट के कारोबार करने वाले आरोपी को भारी मात्रा मे सीमेंट के साथ राजीव मिश्रा,एसओजी और स्वाट टीम ने भेजा जेल

मिर्जापुर (नौशाद अन्सारी) अवैध सीमेंट के कारोबार करने वाले आरोपी को भारी मात्रा मे सीमेंट के साथ राजीव मिश्रा,एसओजी और स्वाट टीम ने भेजा जेल।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सीओ चुनार सुशील यादव के मार्गदर्शन में चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा,एसओजी प्रभारी विनोद यादव,स्वाट प्रभारी राम स्वरूप वर्मा अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ के लिए गहन विचार विमर्श कर रहे थे तभी बजरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिला की अपेक्स हास्पिटल के सामने समसपुर के पास एक कमरे में अवैध सीमेंट का कार्यभार चल रहा है।अगर अभी दबिश दी जाए तो आरोपी नकली सीमेंट के साथ पकड़ा जा सकता है।आनन-फानन में उक्त जगह दबिश देकर आरोपी अम्बरीश उर्फ विकास उपाध्याय निवासी रोहनिया को पकड़ लिया गया।

राजीव मिश्रा ने बताया के पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह रामनगर से सम्राट सीमेंट ₹300 प्रति बोरी के हिसाब से खरीद कर लाता है।इसमे एसीसी,अल्ट्राटेक, प्रिज्म सहित कइ कंपनियों के बोरी में भरकर इसे ऊंचे दाम पर बेचा जाता है।मौके से भारी मात्रा में सीमेंट सहित कई कंपनियों की बोरी और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया है।आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App