अवैध सीमेंट के कारोबार करने वाले आरोपी को भारी मात्रा मे सीमेंट के साथ राजीव मिश्रा,एसओजी और स्वाट टीम ने भेजा जेल
मिर्जापुर (नौशाद अन्सारी) अवैध सीमेंट के कारोबार करने वाले आरोपी को भारी मात्रा मे सीमेंट के साथ राजीव मिश्रा,एसओजी और स्वाट टीम ने भेजा जेल।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सीओ चुनार सुशील यादव के मार्गदर्शन में चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा,एसओजी प्रभारी विनोद यादव,स्वाट प्रभारी राम स्वरूप वर्मा अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ के लिए गहन विचार विमर्श कर रहे थे तभी बजरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिला की अपेक्स हास्पिटल के सामने समसपुर के पास एक कमरे में अवैध सीमेंट का कार्यभार चल रहा है।अगर अभी दबिश दी जाए तो आरोपी नकली सीमेंट के साथ पकड़ा जा सकता है।आनन-फानन में उक्त जगह दबिश देकर आरोपी अम्बरीश उर्फ विकास उपाध्याय निवासी रोहनिया को पकड़ लिया गया।
राजीव मिश्रा ने बताया के पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह रामनगर से सम्राट सीमेंट ₹300 प्रति बोरी के हिसाब से खरीद कर लाता है।इसमे एसीसी,अल्ट्राटेक, प्रिज्म सहित कइ कंपनियों के बोरी में भरकर इसे ऊंचे दाम पर बेचा जाता है।मौके से भारी मात्रा में सीमेंट सहित कई कंपनियों की बोरी और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया है।आरोपी को जेल भेज दिया गया है।