विश्वकर्मा महासभा ने दुखद घटनाओं के शिकार समाज के लोगो से संपर्क कर संवेदना व्यक्त किया
आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार विश्वकर्मा ने चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया के सिकंदरपुर,सोनहुल, गरला, सादुल्लापुर आदि गांवों में समस्या ग्रस्त लोगों के बीच जाकर सघन संपर्क किया,इस दौरान शहाबगंज ब्लाक के ग्राम सभा बड़गांवा के महातिम विश्वकर्मा s/o राम मूरत विश्वकर्मा जोकि साउथ अफ्रीका के गैबन कंट्री के अल्फा सेंचुरी माइंस कंपनी में काम करते वक्त दुर्घटना हो जाने से उनकी मृत्यु हो गई थी।कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने के कारण उनकी बॉडी अभी स्वदेश नहीं पहुंची है उनके दरवाजे पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया।और परिवार के लोगों को ढांढस बधाने का काम किया। तत्पश्चात चकिया ब्लाक के ग्रामसभा गरला निवासी प्रमोद विश्वकर्माs/o तिलकू विश्वकर्मा जिनकी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी उनके दरवाजे जाकर परिवारी जनों को साहस और हिम्मत बंधाया।इस दौरान चंदौली जिलाअध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा, वाराणसी जिलाध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, मिर्जापुर जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, चंदौली जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल विश्वकर्मा, चंदौली लीगल सेल जिलाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद शर्मा, राज्य कोर कमेटी के सदस्य श्याम बिहारी विश्वकर्मा, जिला सचिव विजेंद्र विश्वकर्मा, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य रचनाकार राजेश विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, विजय बहादुर विश्वकर्मा ,चंद्रप्रभा साहित्यिक मंच के अध्यक्ष हरिवंश सिंह बवाल ,पूर्व सभासद पत्रकार विजय विश्वकर्मा, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।