मिर्जापुर (नौशाद अन्सारी) हत्या मामले मे फरार चल रहे 15 हजार के इनामिया अपराधी को राजीव मिश्रा ने भेजा सलाखो के पीछे।प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को किसी बात को लेकर देवर कुतुबुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन निवासी साहब राम गोला चुनार ने भाभी इमाला खातुन पत्नी शहाबुद्दीन को जमीन पर पटककर गला दबाकर हत्या कर दिया था।जिसके बाद एसएचओ राजीव मिश्रा ने आइपीसी की धारा 302,34 मे मुकदमा दर्ज कर जाच मे जुट गये थे।उस समय से आरोपी फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक महोदय ने आरोपी के ऊपर 15 हजार का इनाम रखा था।आज बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के आरोपी रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर हत्यारे देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।