सिंगरौली

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा को 3 सालो से है अब भी अच्छे दिनो का इंतजार

सोनभद्र अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा को 3 सालो से है अब भी अच्छे दिनों का इंतजार।लव वर्मा ने 1 जून 2017 को राबर्ट्सगंज विधानसभा के सदर विधायक आदरणीय ” श्री भूपेश चौबे जी ” से उनके कार्यालय पर मुलाकात करके उन्हें सदर विधायक बनने पर बधाई एवं स्मृति चिह्न भेंट किया।इस अवसर पर लव वर्मा ने अपने 2014 से 2016-17 तक खेले गए अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का सारा कागजात का लगभग 80 पन्नों का अपना पूरा विवरण आदरणीय महोदय जी के समक्ष रखा एवं अपनी समस्या से अवगत कराया कि देश के लिए खेलने के बाद साथ ही 2015 में दिव्यांग एशिया कप चैंपियन भी रहे, जनपद सोनभद्र के पहले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर भी है।अपने देश के लिये प्रतिनिधित्व करने के बाद भी आज तक रोजगार नही मिला। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने विकलांग को ” दिव्यांग ” शब्द देकर सम्मान दिया जिसका अर्थ उन्होंने बताया कि दिव्य शक्ति, अद्भुत शक्ति, इस समाज के विशेष व्यक्ति जब हम इस समाज के विशेष व्यक्ति हैं तो हमें भी साधारण खिलाड़ियों की तरह क्यों नहीं अधिकार दिया जाता है।साधारण खिलाड़ी भी देश के लिए खेलते हैं और दिव्यांग खिलाड़ी भी देश के लिए ही खेलते हैं तो दोनो को समान अधिकार मिलना चाहिए हम सरकार से यही विनती करना चाहते है कि दिव्यांग खिलाड़ी भी अपना जीवन खेल के प्रति समर्पित करते हैं और उनके लिए उनका खेल उनकी मा समान है।इसलिये दिव्यांग खिलाड़ी को भी उनकी योग्यतानुसार उन्हें रोजगार मुहैया कराए जिससे कि ये दिव्यांग खिलाड़ी भी पूरे तन-मन के साथ देश के लिए सदैव समर्पित रहे।ये सब सुनकर सदर विधायक जी पूरा आश्वासन दिया कि वो जल्द से जल्द उनकी समस्या को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे किंतु आज 3 वर्ष बीत गये कोइ जवाब तक नही मिला।लव वर्मा ने सदर विधायक महोदय जी से विनम्र अनुरोध किया है कि वो उनकी 6 वर्ष की पीड़ा को दूर करने का कष्ट करे।लव वर्मा ने कहा के हमे उनसे बहुत उम्मीदे है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App