अवैध बालू खनन/जुआ सट्टा खेलने वाले होंगे सलाखो के पीछे-विरेंद्र विक्रम सिंह (चिरगाव एसएचओ)
झासी (नौशाद अन्सारी) झासी के चिरगाव के नये एसएचओ बने विरेंद्र विक्रम सिंह।आज उन्होने चिरगाव कोतवाली का कार्यभार संभाला।
विरेंद्र विक्रम सिंह इससे पहले सोनभद्र, गोरखपुर वाराणसी चंदौली कुशीनगर महाराजगंज जिले में अपनी सेवा दे चुके हैं।झासी मे विरेंद्र विक्रम सिंह बरुआसागर, बड़ागाव एसएचओ थे।वर्तमान मे न्यायालय सुरक्षा प्रभारी थे।आपको बताते चले के आजमगढ़ निवासी विरेंद्र विक्रम सिंह की पुलिस विभाग में जाइनिंग 2000में एसआइ के पद पे हुइ थी।बेहद सौम्य स्वभाव के विरेंद्र विक्रम सिंह ने बातचीत में कहा के चिरगाव की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है।चिरगाव परिक्षेत्र मे यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुए कहा के मेरे क्षेत्र मे बालू के अवैध कारोबार करने वाले और जुआ, सट्टा खेलने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नही तो जेल जाने को तैयार रहे।