जो पूरी हो जाती,आसानी से सारी ख्वाहिशे
पुरजोर मेहनत का फिर इस्तकबाल कौन करता।
न होते जो जिन्दगी से जंग करने वाले सिपाही
तो इस दुनिया में नये नये कमाल कौन करता
मिर्जापुर (नौशाद अन्सारी) करोना के खिलाफ जंग मे
उपजा ने सीओ चुनार सुशील यादव,एसएचओ राजीव मिश्रा सहित डाक्टरो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।आज पत्रकारिता दिवस के अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा संगठन ने चुनार मे इस लाकडाउन में करोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे तमाम पुलिसकर्मीयो और डाक्टरोको सम्मानित कर उनका हौसला अफजाइ किया।
मौजूद पत्रकारो ने बताया कि महामारी से निजात के लिये पुलिस व डाक्टरो की भूमिका सबसे अहम है।पुलिसकर्मियो व डाक्टरो का मनोबल बढ़ाने के लिये हम लोग उनका मान सम्मान बढ़ाया है।इस महामारी के दौरान अपने कर्तव्यो का निर्वहन इमानदारी पूर्वक मेहनत से करने वाले योद्धा निश्चित रूप से सम्मान के पात्र है।उपजा संगठन ने चुनार क्षेत्राधिकारी सुशील यादव,चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित तमाम डाक्टरो का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।इसके बाद सभी लोगो को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर उपस्थित सदस्यो द्वारा तालिया बजाकर अभिनंदन किया गया।
वही राजीव मिश्रा ने कहा के पुलिस आम लोगो को करोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ही उन पर घरो मे रहने का दबाव बनाती है।किसी को भी खाने पीने के सामान की दिक्कत नही होने दी जा रही है।उन्होने लोगो से हाथ जोड़कर कृतज्ञता प्रकट किया।कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करे।जो भी बगैर मास्क के सड़क पर टहलते पाया जायेगा उसके खिलाफ कारवाइ की जायेगी।