सिंगरौली

लो बोल्टेज के कारण भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की दुर्दशा बिजली बिभाग बना अंजान

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) नधिरा सब स्टेशन से बखरीहवा फीडर को आने वाली बिजली पिछले काफी दिनों से लो वोल्टेज के कारण हर घण्टे ट्रिप कर रही है।आलम यह है कि उपभोक्ताओं को बिजली का मात्र दर्शन मिल रहा है उससे न तो कूलर चल रहे है और नहीं बिजली के उपकरण विभागीय उदासीनता के कारण विद्युत विभाग आपूर्ति का कोरम पूर्ण कर ग्रामीण जनता से नाजायज बिल वसूली में लगा हुआ है। गौरतलब हो कि समूचे इलाके में जर्जर उपकरण से बिजली सप्लाई का कार्य बिभाग कर रहा है जिसके कारण आये दिन तार टूट कर गिरने की घटनाएं और हादसे की घटना को जन्म दिया जा रहा है। हल्की हवा और पानी के बूंद पड़ते ही सप्ताह भर के लिए बिजली का जाना आम बात हो गयी है। वर्तमान समय मे पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की दुर्व्यवस्था के चलते लोगो का घरो में रात काटना मुश्किल हो गया है। बखरीहवा फीडर से जुड़े हजारो बिजली उपभोक्ताओं की लम्बे अर्से से माँग रही है कि नियमित बिजली आपूर्ति में जर्जर उपकरण बाधक बने हुए हैं इस लिए विभाग जल्द से जल्द जर्जर उपकरण को बदलने का कार्य करे तथा पिपरी से नधिरा सब स्टेशन पर लोड बढ़ाने का कार्य किया जाय लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे बिजली सप्लाई का वादा महज हवा हवाई साबित हो रहा है। इस बाबत अधिशासी अभियंता पिपरी यूपीपीसीएल सुभेन्दु साहू से जब बात की गई तो उन्होने कहा कि जर्जर उपकरण बदलने का टेंडर हो चुका है 15 किलो मीटर से अधिक दूरी से 11 हजार की एचटी लाइन से सप्लाई ली जा रही है इस लिए तमाम समस्याएं आ रही है।उन्होने सुझाव भी दिए कि जन प्रतिनिधियो को जरहा क्षेत्र मे एक नए सब स्टेशन निर्माण का प्रस्ताव लाना चाहिए जिससे हर समय के लिए छोटी छोटी समस्या से छुटकारा मिल सके। बहरहाल अधिकारी स्वयम पर कोई भी जबाब देने की बजाय दूसरी गम्भीर समस्या की ओर लोगों का ध्यान दिला कर पूरे मामले पर पर्दा डाल देते हैं। जरूरत है तत्काल समस्या के समाधान की ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार
Download App