सिंगरौली
फरार युवती प्रेमी के घर बरामद , पिता की तहरीर पर मामला दर्ज जाँच में जुटी पुलिस
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजमिलान ग्राम पंचायत से एक किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर विधिक कारवाइ प्रारंभ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रजमिलान गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव का ही युवक अरविंद कुमार उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।काफी खोजबीन करने के बाद उसकी गायब पुत्री अरविंद के घर पर मिली।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 363 ,366 मामला पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया।