सिंगरौली

SBN LIVE अपील-घरों में ही मनाये ईद का त्योवहार अपने आस पास के जरूरतमंदों का रखे ख्याल

सोनभद्र (नौशाद अन्सारी) SBN LIVE की अपील-घरों में ही मनाये ईद का त्योवहार अपने आस पास के जरूरतमंदों का रखे ख्याल।करोना को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लगाये गये लाकडाउन की वजह से ईद को घर पर ही रह कर मनाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुये ईद का त्योहार अपने अपने घरों में ही मनाये।SBN LIVE अपील करता है के ईद के दिन अपने घरों में ही अच्छी नीयत व मजबूत इरादों के साथ नमाज़ पढ़ें,अल्लाह से खूब दुआये करें, जिससे कि इस करोना महामारी से पुरे देश को निजात मिल सके और हम सब फिर से पहले की तरह अपने कारोबार में तरक्की कर सके।SBN LIVE लोगो से अपील करता है के ईद सादगी के साथ मनाये।जो भी लोग सक्षम है अपना फालतू खर्च रोककर अपने आसपास एक गरीब मजलूम लोगों की मदद करे।ईद के पाक पर्व और इस कठिन परिस्थित में अपने आस पास को जरूरतमंदों का हर हाल में ख्याल रखे जिससे ईद की खुशियों में हर शख्स शामिल हो सके।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App