SBN LIVE अपील-घरों में ही मनाये ईद का त्योवहार अपने आस पास के जरूरतमंदों का रखे ख्याल
सोनभद्र (नौशाद अन्सारी) SBN LIVE की अपील-घरों में ही मनाये ईद का त्योवहार अपने आस पास के जरूरतमंदों का रखे ख्याल।करोना को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लगाये गये लाकडाउन की वजह से ईद को घर पर ही रह कर मनाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुये ईद का त्योहार अपने अपने घरों में ही मनाये।SBN LIVE अपील करता है के ईद के दिन अपने घरों में ही अच्छी नीयत व मजबूत इरादों के साथ नमाज़ पढ़ें,अल्लाह से खूब दुआये करें, जिससे कि इस करोना महामारी से पुरे देश को निजात मिल सके और हम सब फिर से पहले की तरह अपने कारोबार में तरक्की कर सके।
SBN LIVE लोगो से अपील करता है के ईद सादगी के साथ मनाये।जो भी लोग सक्षम है अपना फालतू खर्च रोककर अपने आसपास एक गरीब मजलूम लोगों की मदद करे।ईद के पाक पर्व और इस कठिन परिस्थित में अपने आस पास को जरूरतमंदों का हर हाल में ख्याल रखे जिससे ईद की खुशियों में हर शख्स शामिल हो सके।