एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने घोरावल कोतवाली का दौरा कर लाकडाउन और रमजान के सम्बन्ध मे मातहतो को दिया दिशा निर्देश
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने घोरावल कोतवाली का दौरा कर लाकडाउन और रमजान के सम्बन्ध मे मातहतो को दिया दिशा निर्देश।एडिशनल एसपी ओपी सिंह का जिले का दौरा जारी है।जिले मे लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।आज एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने घोरावल कोतवाली का दौरा किया।उन्होने एसएचओ बृजेश सिंह को वाहनो का सघन चेकिंग करने को कहा।साथ ही उन्होने पुलिसकर्मियो से को कहा के आप लोगो की जिम्मेदारी है के लोगो को जागरूक करते हुये मास्क लगाने के लिये कहे।उन्होने रमजान पे उचित दिशा निर्देश देते हुये कहा के नमाज लोग घर पर ही पढ़े।
उन्होने कहा आप लोग दुरी बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।साथ ही लोगो से अपील किया के विशेष जरुरत हो तो तभी घर से निकले।उन्होने कहा के करोना से लडने का एक ही उपाय है आप लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घर पे रहे।उन्होने पुलिसकर्मियो से कहा के अगर कोइ बिना किसी वजह के लाकडाउन मे वाहन से बाहर निकलता है तो कोताही न बरते वाहन का चालान, सीज करे।साथ ही आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कराने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होने बैरक का निरिक्षण कर साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।