सिंगरौली
सोन नदी में डूबने सात युवको की हुई मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
रेणुकूट, सोनभद्र।(रामकुमार गुप्ता) जिला से सटे गढ़वा जिला के कांडी थाना अंतर्गत दुमरसोता गांव सिथित सोन नदी में आज शनिवार सुबह 8 बजे 8 आठ युवक नहाने के लिये सोन नदी में गये नहाते समय सात युवक डूबने से हुई मौत घटना की सूचना के बाद दुमरसोता गांव में चीख पुकार मच गई।वही सोन नदी किनारे लोगो की काफी भीड़ जुट गई गोताखोर की मदत से सातो सव ब्रामत हो गई है।
एक को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है मृतकों की पहचान अश्वनी चौबे 25 अंकित मिश्रा 22 राजन दुबे 24 सुशील मिश्र 24 नीरज मिश्रा 22 आलोक मिश्रा 28 बृजेश सिंह 27 के रूप में कई गई स्थानीय लोगो के अनुसार सब युवक दुमरसोता गांव के रहने वाले थे।सूचना पर कांडी थाना भवनाथपुर थाना केतार थाना के लोग पहुच कर जांच में जुटे। रामकुमार गुप्ता।