सिंगरौली
मिट्टी के दिवाल से दबकर युवक घायल
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र के बेऊवां गांव में मिट्टी की दिवाल गिरनें से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रमाशंकर पुत्र स्वर्गीय दुबारी जायसवाल 18 वर्ष मजदूरी का काम करता है। बताया गया कि रामबहाल यादव के पुराने कच्चा मकान को जमीदोज कर रहा था।दोपहर लगभग 2 बजे काम करते समय अचानक दिवार उसके ऊपर गिर गई जिससे बुरी तरह से घायल हो गया। तत्काल ग्रामिणो द्वारा एम्बुलेंस से सी एच सी हास्पिटल वैनी में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति को गम्भीर देखते स्थिति देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।