एमपी पुलिस का बीजपुर बाजार मे गोपनीय दबिश ,दो युवक गाँजा के साथ गिरफ्तार
आनन फानन में दोनो युवकों को लेकर बैढन रवाना , तरह तरह चर्चाये व्यापतबीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बुधवार की शाम बीजपुर बाजार में अचानक पहुंची मध्य प्रदेश के बैढ़न थाने की पुलिस ने भांग व्यवसाई को की दुकान पर छापेमारी कर 2 लोगों को उठा ले गइ।अचानक हुइ छापेमारी से बाजार में अफरा तफरी मच गइ।बिना बीजपुर पुलिस को सूचना दिये पहुची मध्य प्रदेश की पुलिस द्वारा की गइ कारवाइ क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुइ है।सीमावर्ती थाना क्षेत्र के सिरसोती चेक पोस्ट पर तैनात प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव एवं बीजपुर पुलिस द्वारा एमपी पुलिस को रोककर कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो एमपी पुलिस द्वारा किसी अपराध के मामले को लेकर उक्त छापेमारी की कारवाइ बताई गइ।इस संबंध में बैढ़न थाने के निरीक्षक अरुण कुमार पांडे ने बताया की छापेमारी के लिए टीम भेजा गया था लेकिन वह अभी तक लौटकर नही आइ है इसलिये ज्यादा जानकारी नही दी जा सकती।पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मध्य प्रदेश टी के विद्यार्थी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है उनकी पुलिस द्वारा अभी तक उन्हें कुछ नहीं बताया गया है।