सिंगरौली

मंडी समिति में किसानों का लाखों रुपये के धान का मूल्य फँसा , भुखमरी के कगार पर अन्नदाता

मुख्यमंत्री महोदय सहित डीएम महोदयको पत्र भेज कर धान का भुगतान न मिलने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) मंडी समिति सोनभद्र की शाखा चक चपकी लैम्प्स पर क्षेत्र के दर्जनों किसानों द्वारा दिसम्बर 2019 में सरकारी रेट पर बेचे गए धान के मूल्य का मंडी समिति द्वारा भुगतान न किये जाने से गरीब तबके के किसानों के सामने आर्थिक तंगी उतपन्न हो गयी है। बताया जाता है कि क्षेत्र के अन्नदाता अपने खेतों में पैदा किये फसल को बेचकर एक साल तक घर के अन्य खर्चे , शादी , विवाह , सहित अन्य आयोजित कार्यक्रम करते हैं। इस वर्ष पिछले दिसम्बर महीने में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने लगभग 50 लाख से ऊपर का धान मंडी समिति के शाखा चक चपकी मे वहा तैनात सचिव अयोध्या प्रसाद को बेचकर बिगत 07 महीने से धान के भुगतान की आस लगाए बैठे हैं। बताया जाता है कि बकाया भुगतान लेने के लिए दर्जनों किसान पिछले 06 महीने से अपना पैसा पाने के लिए लैम्प्स के सचिव के घर का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों को अन्नदाताओं को भुगतान करने की बजाय अब उनके कमाई का पैसा देने में हीलाहवाली किया जा रहा है।इस बाबत किसान मंडी समिति के जिला प्रबन्धक कृषि से से जब इस सम्बंध में बात करने की कोशिश करते हैं तो अधिकारी फोन बंद कर लेते है।जिसके कारण अब लाकडाउन के कारण भुगतान के अभाव में गरीब तबके के किसानो के सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है। उधर किसानों को उनके धान का लाखों रुपये मंडी समिति के पास बकाया डूबने का डर सताने लगा है। घबराए किसानों ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य मंत्री सहित जिलाधिकारी सोनभद्र को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर मंडी समिति से तत्काल किसानों के धान के बकाया भुगतान कराने की मांग करते हुए चेताया है कि अगर धान का भुगतान नही किया गया तो क्षेत्र के सैकड़ो किसान बिभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App