सिंगरौली
आग लगने से हजारो रुपये की समान जल कर खाक
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध निवासी संतोष दुबे पुत्र राम बदन के खेत पर मड़ई में शुक्रवार करीब 2:00 बजे के लगभग आग लग गइ।जिसमें मड़ई में रखा हुआ एक जनरेटर समरसेबल केबल करीब 30 हस्ती पाइप एवं वहीं पर आधे भीगे गेहूं की कटी हुई फसल भी रखी गइ थी जिसमें आग से यह सब जल गया।जिसमे हजारों का नुकसान बताया जा रहा है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्रीय लेखपाल को भी दे दी गई।