रेणुकूट मे पत्रकार अजीत कुशवाहा पर पुलिसिया क्रूरता की कड़ी निंदा
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) जूम मिटींग सकुशल अपने नियत समय पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता पत्रकार एसोसिएशन नगवां के पूर्व अध्यक्ष डा.वेदव्यास सिंह मौर्य ने की।बैठक में रामसूरत गुप्ता रामप्रीत यादव,राजन गुप्ता,ओमप्रकाश जायसवाल, श्याम सुन्दर पाण्डेय मौजूद रहे।बैठक मे रेणुकूट के पत्रकार अजीत कुशवाहा के उपर पुलिसिया कार्यवाही की कड़ी निन्दा करते हुए घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग पत्रकार एसोसिएशन नगवां ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से किया गया। पत्रकार भी इस संकट की घड़ी में पुलिस के साथ अपने जीवन की बाजी लगाकर कंघे से कंघा मिलाकर चल रहे हैं।जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा समाचार संकलन एवं कवरेज के लिए पूरी छूट दी गई है।जबकि अजीत कुशवाहा के गले में आइकार्ड लगा हुआ है फिर भी पुलिस की बर्बरता हद को पार कर गइ जब तक बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिरे तब तक पुलिस पीटती रह गइ।यह सीधे सीधे मानवाधिकार का उल्लंघन है।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भयाक्रांत कर कूचलने की पुलिसिया कारवाइ है ताकि कोई पत्रकार पुलिस के खिलाफ आवाज न उठा सके।हम सभी पत्रकार ऐसी घिनौनी पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के उपर कठोर कारवाइ करे।