16 की मौत-ब्रेकिंग: भीषण हादसे में 16 लोगों की मालगाड़ी से कटकर मौत…..पैदल घर लौट रहे 21 लोग थककर ट्रैक पर ही सो गए थे….प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया दुख….मुआवजे का एलान, जांच के आदेश
पटरी पर सो रहे 21 मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में 16 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 मजदूर गंभीर रुप से जख्मी है. घटना में 4 मजदूर बाल-बाल बच गए. घटना सुबह 5 बजे की है, जब ये मजदूर पटरी पर सो रहे थे. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हैं.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
SP मोक्षदा पाटील ने बताया कि जो चार लोग हादसे में बाल-बाल बचे हैं, वे सदमे में हैं. इनकी काउंसिलिंग करनके इनसे हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है. मिली जानकारी के हिसाब से यह सभी मजदूर मध्यप्रदेश के थे और जालना की एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान ये भी अपने घर जाने के लिए निकले थे.
पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया
महाराष्ट्र दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’