सिंगरौली
पुलिस ने पत्रकार को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) पुलिस ने पत्रकार अजीत कुशवाहा को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा मामला रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र मेन रोड स्थित अजीत कुशवाहा की दुकान के सामने का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान अजीत कुशवाहा को चार पाच कांस्टेबलो ने मिलकर बेरहमी से मारा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।रेणुकूट के पत्रकारो ने कहा पिपरी पुलिस द्वारा पत्रकार अजीत कुशवाहा को बेरहमी से मारना निंदनीय है। पत्रकारों में आक्रोश ,चौथा स्तंभ इसकी घोर निंदा करता है और दोषी कांस्टेबलो के खिलाफ उचित कारवाइ की मांग करता है।