सिंगरौली
एनटीपीसी रिहंद ने जिला प्रशासन को सौपा राशन, मास्क और सेनेटाइजर का किट
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम महोदय व मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी को एनटीपीसी रिहन्दनगर के अपर महाप्रबंधक एचआर श्री के एस मूर्ति, वरिष्ठ प्रबन्धक सीएसआर श्री अजीत कुमार ने सोनभद्र जिले में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के रोकने के लिए लागू लॉक डाउन व्यवस्था की स्थिति में जरूरतमंदों को राशन का किट मुहैया कराने के लिए 200 राशन किट, 2000 हजार मास्क व 500 लीटर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया। जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी एनटीपीसी रिहन्दनगर की तरफ से भेजे गये राहत-राशन किट, मास्क व सेनिटाइजर के वाहन का स्वागत किया और महामारी की परिस्थितियों में राशन किट उपलब्ध कराये जाने पर आभार व्यक्त किया।