लॉकडाउनके दौरान बंद पड़ी शराब दुकानों की शराब दुकाने पी गयी या आसनं निगल गया
बीजपुर( विनोद गुप्त )लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को शराब बेचने की मिली छूट के बाद दुकाने तो खुली लेकिन दुकानों में शराब नदारद रहने के कारण शराब खरीदने वालों को खाली हाथ लौटना पड़ा। खबर के अनुसार सोमवार की सुबह जब शराब की दुकाने खुली तो परन्तु दुकानों में शराब नदारद पायी रही दुकानों पर पहुंचे ग्राहकों को खाली हाथ मायूस लौटना पड़ा।गौरतलब हो कि विगत 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में सभी दुकानों को अचानक बंद करवा दिया गया था।लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सख्ती से लोग घरों में दुबके हुए थे ग्रामीणों को घरों में रहने की पुलिस द्वारा सीख दी जा रही थी। लॉकडाउन के दौरान बंद शराब की दुकानों से आखिर शराब की खेप गयी तो कहा गयी यह जांच का विषय बना हुआ है । जबकि लॉक डाउन के दौरान दुकाने बंद होने से पहले हर शराब की दुकानों पर लाखों रुपये की शराब का स्टॉक भरा पड़ा था ।सोमवार को खुली शराब की दुकानों से ग्राहकों को खाली हाथ लौटने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। सूत्रों पर भरोसा करें तो सरकार के लॉकडाउन का असर शराब कारोबारियों पर नही था और धड़ल्ले से चोरी चोरी शराब की बिक्री रोज की भांति चलती रही जिसके चलते आज शासनादेश आने के बाद जब शराब की देशी और अंग्रेजी दुकाने खुली तो दुकानों से पूरी शराब ही गायब रही।