विधायक हरिराम चेरो ने जरूरतमंदों में बांटे खाद्य सामग्री
विंढमगंज ,सोनभद्र(राम आशीष यादव)आज दोपहर बाद ग्राम पंचायत जोरुखाड व फुलवार में क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के द्वारा 100 पैकेट खाद्यान्न का वितरण किया गया वहीं मुडिसेमर गांव में भाजपा विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केशरी ने बियार बस्ती मे 45पैकेट मोदी खाद्यान्न कीट व मास्क का वितरण कीया विधायक ने मौजूद लाभार्थियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए लाक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर में रहे व समय समय पर हाथ को साबुन से धोते रहे व मास्क का प्रयोग हर समय करें तथा लाक डाउन सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें राकेश केशरी ने कहा कि मोदी जी ने कहा है कि जांन है तो जहान हैं की तर्ज पर आप सभी ग्रामीण आपनी जांन को बचाने के लिए सामाजिक दुरी जो निर्धारित की गई है उसका पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचकर नये भारत के निर्माण में सहयोग करें मौके पर मौजूद उदय नारायण अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, केसी सिंह सहायक अभियंता, डॉ विनय कुमार, लव कुश चंद्रवंशी, उदय जायसवाल, डॉक्टर ममता मौर्य, ग्राम प्रधान बृजकिशोर घसिया, बीडीसी मुकेश कुमार,नन्दकीशोर गुप्ता, संजय गुप्ता, एस आई रवींद्र प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।