सिंगरौली
डीसीएफ चेयरमैन ने जताया शोक
(दुद्धी)सोनभद्र- गुप्ता जी मिट्टी तेल वाले के नाम से प्रसिद्ध दुद्धी निवासी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता(80 वर्ष)के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने उनके घर जाकर शोक जताया और परिवार वालो के प्रति संवेदना व्यक्त की ।कल शाम को अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था , जहाँ गैस्ट्रिक समस्या के कारण और ज्यादा गम्भीर होने के कारण उनकी मौत हो गई। डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को शाँति प्रदान करे और परिवार वालो को धैर्य रखने का सम्बल दे। नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता और वायस ऑफ लखनऊ के संवाददाता सचिन उर्फ मोनू के चाचा थे ।