सिंगरौली
क्वारेंटाइन किये गये8श्रमिकों को क्वारेंटाइन अवधिपूरा करने पर बस द्वारा भेजा गया घर
करमा सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
मोती सिंह इन्टर कालेज धौरहरा करमा सोनभद्र में क्वारेंटाइन किये गये।8श्रमिकों को जो लखनऊ व इलाहाबाद से आये थे।क्वारेंटाइन अवधि पूरा करनें पर आज दोपहरलगभग12बजे राशन कीट देकर रोडवेज बस द्वारा उनके घर के लिए रवाना किया गया।ये सभी जिला सिगरौली मध्यप्रदेश के बताये जा रहे है।उस समय एसडीएम घोरावल प्रकाश चन्द्र बीडीओ घोरावल उमेश सिंहग्राम प्रधान रामपति पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी रमाकांत पाण्डेय लेखपाल शाजिद खां मौजूद रहे।