सिंगरौली
जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटाइन सेण्टरों का निरीक्षण कर क्वारंटाइन किये जाने के बाद जिले के बाहर के लोगों को राशन किट दिया
सोनभद्र (विकास द्विवेदी) उत्तर प्रदेश में कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों के लगातार पाए जाने के कारण शासन के निर्देशानुसार समस्त जनपदों में बनाये गये क्वारंटाइन सेण्टर संत जेबियर कालेज, संत किनाराम महाविद्यालय, राबर्ट्सगंज का जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप निरीक्षण कर क्वारंटाइन किये जाने के बाद जनपद के बाहर के नागरिकों/मजदूरों को राशन-किट देकर गृह जनपद भेजा गया तथा लोगों से अपील की गयी इस लॉकडाउन के समय अपने-अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करें । तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत बैंको का निरीक्षण कर लोगों द्वारा किये जा रहें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का जायजा लिया गया तथा ड्यूटीरत्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।