हैंडपंप न बनने से पानी की किल्लत ग्रामीण परेशान
वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता)
नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द में दर्जनो हैण्ड पम्प खराब होने के कारण ग्रामीण पानी के लिए परेशानहैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के बेउवा में शिव कुमार व रामबिलास के घर के पास का हैंडपंप .पनिकप खुर्द रामरतन यादव व रामनगीना के घर के पास बलियारी में प्रा. स्वा. केन्द्र आदि स्थानों पर हैण्ड पम्प खराब होने के कारण लगभग 500 मीटर दुर से पानी लाने को मजबूर हैं। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा ग्रामिणो के बचाव में लाकडाउन किया गया है। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा हैण्ड पम्प न बनवाकर ग्रामिणो को परेशान किया जा रहा है ।
ग्रामिणो द्वारा मांग किया गया कि दो तीन दिन में हैण्ड पम्प का मरम्मत नहीं किया गया तो जिलाधिकारी महोदय के पास जाकर सिकायत करने के लिए बाध्य होंगे। इसी तरह नगवां ब्लाक के दर्जनो ग्राम पंचायतो में महिनो से खराब है हैण्ड। हैंड पम्प मरम्मत के नाम पर प्रधान व सचिव के मिलीभगत से हो रही है कागज पर बन्दर बाट जो जाँच की बिषय है।