सिंगरौली

हैंडपंप न बनने से पानी की किल्लत ग्रामीण परेशान

वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता)

नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द में दर्जनो हैण्ड पम्प खराब होने के कारण ग्रामीण पानी के लिए परेशानहैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के बेउवा में शिव कुमार व रामबिलास के घर के पास का हैंडपंप .पनिकप खुर्द रामरतन यादव व रामनगीना के घर के पास बलियारी में प्रा. स्वा. केन्द्र आदि स्थानों पर हैण्ड पम्प खराब होने के कारण लगभग 500 मीटर दुर से पानी लाने को मजबूर हैं। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा ग्रामिणो के बचाव में लाकडाउन किया गया है। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा हैण्ड पम्प न बनवाकर ग्रामिणो को परेशान किया जा रहा है ।
ग्रामिणो द्वारा मांग किया गया कि दो तीन दिन में हैण्ड पम्प का मरम्मत नहीं किया गया तो जिलाधिकारी महोदय के पास जाकर सिकायत करने के लिए बाध्य होंगे। इसी तरह नगवां ब्लाक के दर्जनो ग्राम पंचायतो में महिनो से खराब है हैण्ड। हैंड पम्प मरम्मत के नाम पर प्रधान व सचिव के मिलीभगत से हो रही है कागज पर बन्दर बाट जो जाँच की बिषय है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App