जेम्स सेवा ट्रस्ट द्वारा केवाल गांव में किया गया सेनिटाइजेशन
विंढमगंज ,सोनभद्र (राम आशीष यादव)
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु तथा इसकी वजह से आमजन मानस को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए चर्च के फादर द्वारा सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया जा रहा है
घिवही में स्थित चर्च के फादर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कदम बढ़ाया गया है।विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल के प्राथमिक विद्यालय व हर टोले में सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है संक्रमण से बचने एवं हाथ धुलने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मौके पर फादर कमलेश कुमार ने गांव में ग्रामीण जनता को प्रेरित कर रहे थे कि इस महामारी से निजात पाने का मात्र एक उपाय अपने आप को सुरक्षित रखें तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुल कर साफ सुथरा रहे तथा दूसरे के पास जाने से बचे वहीं आसपास की हरिजन बस्ती यादव बस्ती ,मरकाम टोलो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया है । इसी क्रम में हम लोग आस-पास के विभिन्न गांवों में सेनिटाइज़ेशन का कार्य करेंगे। इस मौके घिवही चर्च के फादर कमलेश कुमार ,अनिल कुमार दिनकर ,संतोष कुमार, मार्टिन कुमार मौजूद रहे ।