देश का जो बढ़ाए मान ऐसे अन्नदाता का करें सम्मान-धर्मवीर तिवारी
सोशल मीडिया पर चल रहा अभियान अबतक 500 किसानों को लगभग कर चुके सम्मानित
सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि करोना को लेकर पूरा देश जूझ रहा है ऐसे मे करोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लाकडाउन किया हुआ है।लाकडाउन मे सरकार के सामने सबसे बड़ी चिंता लोगों को भोजन व जरूरत का सामान मुहैया कराना था।सरकार व प्रशासन के प्रयास से राशन व भोजन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।इस बीच करोना संक्रमण के खात्मे के लिए फ्रंट लाइन पर काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिसकर्मी व सफाइकर्मियों को लोग सम्मानित कर रहे हैं।मगर इसके अलावा उन लोगों का भी सम्मान होना चाहिए जो भीषण गर्मी में खेतों में जाकर अनाज का उत्पादन करने में पसीना बहा रहे है ताकि देश के सामने खाद्य सुरक्षा का संकट नहीं आये और कोई भूखा नहीं सोये।साथ ही रोजगार के लिए एक सुरक्षित अवसर भी मजदूरों को उपलब्ध कराये है।अन्नदाताओं ने इस विषम परिस्थित में भी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में मदद की है।
जहां एक तरफ लोग बाहर निकलने में कतरा रहे हैं वहीं अन्नदाता न सिर्फ मजदूरों को इकठ्ठा कर फसल तैयार कर रहे हैं बल्कि मजदूरों को रोजगार भी दे रहे हैं।अन्नदाताओं को उनके इस पुनीत कार्य के लिए उनको सम्मानित किया जाना चाहिए।अन्नदाताओं के सम्मान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम पर अभियान चलाकर सम्मानित किया जा रहा है लाकडाउन में एसे सभी अन्नदाता/ किसान जो मेहनत कर अनाज सब्जी पैदा कर रहे सभी सम्मानित है।