लाकडाउन मे घरो मे रहे,सोशल डिस्टेंसिंग अपनाये और अधिक से अधिक आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करे-प्रदीप सिंह चंदेल (सीओ कोतवाली)
वाराणसी (नौशाद अन्सारी) लाकडाउन मे घरो मे रहे सोशल डिस्टेंसिंग अपनाये और अधिक से अधिक आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करे।उक्त बाते आज सीओ कोतवाली प्रदीप सिंह चंदेल ने कही।जिले मे लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।
उन्होने कोतवाली सर्किल के सभी एसएचओ को दिशा निर्देश देते हुये पुलिस को वाहनो का सघन चेकिंग करने को कहा।साथ ही उन्होने सभी लोगो को जागरूक करते हुये मास्क लगाने के लिये कहा।उन्होने कहा आप लोग कम से कम 1 मीटर की दुरी बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।विशेष जरुरत हो तो तभी घर से निकले।
प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा के करोना से लडने का एक ही उपाय है आप लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घर पे रहे।उन्होने पुलिसकर्मियो से कहा के अगर कोइ बिना किसी वजह के लाकडाउन मे वाहन से बाहर निकलता है तो कोताही न बरते वाहन का चालान,सीज करे।साथ ही आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कराने का निर्देश दिया।