क्वारंटाइन सेंटर से 18 व्यक्ति फरार एडीएम महोदय ने नोडल अधिकारी पर एफआइआर करने का दिया आदेश
सोनभद्र (मुहम्मद शमीम अन्सारी/संतोष सोनी) क्वारंटाइन सेंटर से 18 व्यक्ति फरार एडीएम महोदय ने नोडल अधिकारी पर एफआइआर करने का दिया आदेश।एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम को फरार सभी लोगों और इसके लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश दिया।संत कीनाराम पीजी कालेज लोढ़ी में बने क्वारंटीन सेंटर से 18 लोग भागने की सुचना प्राप्त हो रही है।एसडीएम यमुनाधर चौहान ने क्षेत्राधिकारी ने मिलकर लोढ़ी स्थित संत कीनाराम पीजी कालेज का निरीक्षण किया तो पता चला कि क्वारंटीन 300 लोगों में से 18 लोग फरार हैं। एडीएम महोदय ने बताया कि सेंटर से भागने वालों मे मिर्जापुर,एमपी,झारखंड, अमरोहा के लोग शामिल है।ड्यूटी पर तैनात भरत यादव सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ पे तो पता चला कि 17 अप्रैल को ही सभी सेंटर से भाग गये थे।एडीएम महोदय ने कहा कि जाच से पता चला के नामित नोडल अधिकारी क्वारंटीन सेंटर में रखे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं रख रहे है।कर्मियो ने फरार लोगों के बारे में अधिकारियो को जानकारी नही दिया।एडीएम महोदय ने बताया कि एसडीएम को फरार सभी 18 लोगो सहित इस मामले के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।