सिंगरौली

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेणुकूट नगर में जरूरतमंद एवं असहायों में बांटे नमो किट।

रेणुकूट,सोनभद्र (जी.के.मदान)
भारतीय जनता पार्टी रेणुकूट मंडल के पदाधिकारियों ने रेणुकूट नगर के असहाय एवं जरूरतमंदों में लगभग 40 नमो किट वितरित किए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के निर्देश पर क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा आईटी विभाग राज वर्मा व रेणुकूट मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी द्वारा जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों में 40 नमो कीट एवं 150 मास्क का वितरण सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए किया गया। यह कार्य कोरोना महामारी से बचने के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। क्षेत्रीय संयोजक भाजपा आईटी विभाग राज वर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू डाउन को 3 मई तक करते हुए देश की जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया गया है। कोरोना महामारी का सहज एवं सरल उपाय है कि हम सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं घर में रहे। अपना हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें एवं सदैव चेहरे पर मास्क लगाएं हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ने की आवश्यकता है। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा खरवार ने कहा हम घर पर रहकर उपचार में लगे चिकित्सक नर्स मेडिकल स्टाफ पुलिस बैंक कर्मी सफाई कर्मी आदि की कार्यों को आसान करेंगे। वह सभी राष्ट्र हित में खुद को खतरे में डालकर हम सभी लोगों की मदद कर रहे हैं । इन बातों को ख्याल रखना चाहिए कि जो लोग भी उपचार या मदद आदि के कार्य में लगे हैं उन सभी कर्मवीरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। हम सभी घर पर रहेंगे तो कोरोना महामारी शीघ्र ही काबू करने में मदद मिलेगी। इस दौरान मंडल महामंत्री प्रदीप सिंह रानू, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह पिंटू, मंडल मंत्री प्रेम शंकर रावत, उमेश गुप्ता, बेचू मुदलियार अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App