नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत आज 51 गरीब परिवारों को राशन किट दिया गया
चोपन /सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) जहां एक तरफ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे भारत देश में इस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन को 3 मई तक बड़ा दिया गया है जिसके कारण जो जहाँ है वही रह गया है लाकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों एवं मजदूर परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है ऐसी स्थिति में शासन स्तर से लगायत सामाजिक संगठनों ने पूरी तरह से लोगों की सेवा में ताकत झोंक दी है जिससे कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये इसी को देखते हुए संकट की घड़ी मे जरूरत मंदो हेतु प्रमोद जैन (श्री प्रेम जी)के परिजनों की तरफ से 51पैकेट राशन कीट चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए को सौपा गया जहाँ प्रीतनगर मे जरूरत मंद लोगों को मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत प्रीतनगर सहित थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के 51 परिवारों को राशन किट मुहैया कराया जिसमे 5 किलो आटा,3किलो चावल,500ग्राम अरहर का दाल,500ग्राम चना का दाल,200ग्राम सरसों का तेल,1पीस साबुन,500 ग्राम गुड़ 500ग्राम लाई दिया गया और साथ में गरीबों को भोजन कराया और यह सेवा आगे 3 मई तक जारी रहेगा। वही मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने कहा कि हम लोगों का यह दायित्व है कि हम सभी लोग अपने आसपास यह जरूर प्रयास करे कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए अगर हम सभी अपने आसपास की मदद कर देगें तो हमारे क्षेत्र मे कोई भी गरीब, असहाय, बिना खाए नही सोयेगा जिस प्रकार की वर्तमान स्थिति चल रही है जिसमे कोविड-19वैश्विक महामारी है इसमे हम सब को मिलकर लडाई लड़नी है और सोशल डिसटेंसिग का ख्याल रखना है ।नर सेवा नारायण सेवा में आज शामिल व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन,सत्यप्रकाश तिवारी,अमित अग्रवाल ,रामकुमार मोदनवाल,अजित पाण्डा,अरविंद जायसवाल, अंकुर जायसवाल व अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।