ब्रेकिंग – दुकानदार द्वार तीन पुलिसकर्मी को बन्धक बनाये जाने के आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र, (संतोष कुमार सोनी)
दुकानदार द्वार तीन पुलिसकर्मी को बन्धक बनाये जाने के आरोपियो को किया गिरफ्तार
20 अप्रैल को सुबह दुकानदार ने पुलिस कर्मियो को दुकान मे बन्धक बनने के 1 घन्टे बाद छोडा था
दुकानदार घटना के बाद से चल रहे थे फरार
पुलिस ने दुकानदार समेत तीन को बनाया आरोपी
पन्नूगंज पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी उमेश अग्रहरी उर्फ माखन को चतरा से गिरफ्तार किया
राजेश अग्रहरी व रोहित अग्रहरी को संगम इंटर कालेज के पास से किया गिरफ्तार
पुलिस को बन्धक बनाये जाने के मामले मे मु0अ0सं0 43/2020 मे धारा 188, 269, 270, 353, 342, 504, 506, भदवि व 3 महामारी अधिनियम, 7 अपराध कानून मे निरुद्ध कर भेजा जेल
किराने की दुकान पर लॉक डाउन का पालन करने गए इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर सहित एक सब इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल को दुकानदार ने किया था दुकान मे बन्द
पन्नूगंज थाना इलाके के रामगढ बाजार की थी घटना