प्रदेशसिंगरौली

चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मियो पे फूलो की बरसात कर लोगो ने किया सम्मानित

(नौशाद अन्सारी) चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मियो पे फूलो की बरसात कर लोगो ने किया सम्मानित।
जो पूरी हो जाती,आसानी से सारी ख्वाहिशें
पुरजोर मेहनत का फिर इस्तकबाल कौन करता।
न होते जो जिन्दगी से जंग करने वाले सिपाही
तो इस दुनिया में नये नये कमाल कौन करता
उपरोक्त पंक्तिया करोना वारियर्स पर बिलकुल मुफीद बैठता है।चुनार में लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के कारण चुनार कस्बे मे समाजसेवी यासीन राइन के नेतृत्व मे तमाम चुनार वासियो ने एसडीएम महोदय, क्षेत्राधिकारी चुनार,चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मियो पे फूलो की बरसात कर उनका उनका हौसला अफजाइ किया।इसके बाद तमाम पुलिसकर्मियो को अंगवस्त्र और सेनेटाइजर दिया गया।इस प्रकार का सम्मान पाकर पुलिसकर्मी भी अभिभूत नजर आये।इस दौरान करमा फिल्म का गाना हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिये दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये देशभक्ति गाना बज रहा था।समाजसेवी यासीन राइन ने कहा के हम लोगो ने लाकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे तमाम पुलिसकर्मियो का मनोबल बढ़ाने के लिये फूलो की बरसात कर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। इस महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक मेहनत से करने वाले योद्धा निश्चित रूप से सम्मान के पात्र है।वही राजीव मिश्रा ने कहा के पुलिस आम लोगो को करोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ही उन पर घरो मे रहने का दबाव बनाती है।किसी को भी खाने पीने के सामान की दिक्कत नही होने दी जा रही है।उन्होने लोगों से हाथ जोड़कर कृतज्ञता प्रकट किया।कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करे।जो भी बगैर मास्क के सड़क पर टहलते पाया जायेगा उसके खिलाफ कारवाइ की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App