(नौशाद अन्सारी) चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मियो पे फूलो की बरसात कर लोगो ने किया सम्मानित।
जो पूरी हो जाती,आसानी से सारी ख्वाहिशें
पुरजोर मेहनत का फिर इस्तकबाल कौन करता।
न होते जो जिन्दगी से जंग करने वाले सिपाही
तो इस दुनिया में नये नये कमाल कौन करता
उपरोक्त पंक्तिया करोना वारियर्स पर बिलकुल मुफीद बैठता है।चुनार में लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के कारण चुनार कस्बे मे समाजसेवी यासीन राइन के नेतृत्व मे तमाम चुनार वासियो ने एसडीएम महोदय, क्षेत्राधिकारी चुनार,चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मियो पे फूलो की बरसात कर उनका उनका हौसला अफजाइ किया।इसके बाद तमाम पुलिसकर्मियो को अंगवस्त्र और सेनेटाइजर दिया गया।इस प्रकार का सम्मान पाकर पुलिसकर्मी भी अभिभूत नजर आये।इस दौरान करमा फिल्म का गाना हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिये दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये देशभक्ति गाना बज रहा था।समाजसेवी यासीन राइन ने कहा के हम लोगो ने लाकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे तमाम पुलिसकर्मियो का मनोबल बढ़ाने के लिये फूलो की बरसात कर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। इस महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक मेहनत से करने वाले योद्धा निश्चित रूप से सम्मान के पात्र है।
वही राजीव मिश्रा ने कहा के पुलिस आम लोगो को करोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ही उन पर घरो मे रहने का दबाव बनाती है।किसी को भी खाने पीने के सामान की दिक्कत नही होने दी जा रही है।उन्होने लोगों से हाथ जोड़कर कृतज्ञता प्रकट किया।कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करे।जो भी बगैर मास्क के सड़क पर टहलते पाया जायेगा उसके खिलाफ कारवाइ की जायेगी।