सदर विधायक के पैतृक गांव में सेनेटाइज का कार्य शुरू
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व डीपीआरओ के प्रति जताया आभार
दुद्धी,सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती के नेतृत्व में सदर विधायक के पैतृक गाँव हीराचक, पतरिहा, पोलवा आदि स्थानों पर सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे डीपीआरओ श्री भर्ती ने दुद्धी ब्लॉक पहुँच कर छिड़काव न करने वाले ग्राम विकास अधिकारीयों को फटकार लगाई और तत्काल उनके संबंधित गांव भेजा। इस कड़ी में दोपहर बाद पोलवा हीराचक गांव पहुँचकर ग्राम विकास अधिकारी गुड्डू गुप्ता ने स्वयं सेनेटाइज की कमाल सम्भाली और सदर विधायक भूपेश चौबे के घर सेनेटाइज का कार्य शुरू कराया। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि एक -दो दिनों में सेनेटाइज का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। ग्रामीणों ने सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू होने पर जिलाधिकारी व डीपीआरओ के प्रति आभार जताया है।