सिंगरौली
चोपन कस्बा इंचार्ज द्वारा 10 गरीब महिलाओं को परिधान दिया गया
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) आज सोमवार को स्थानीय गुरूद्वारा इण्टर कालेज मे लगभग 4 दिनो से क्वारंटाईन किये गये 39 लोगों मे 10 महिलाओं के पास जो कपड़े पहन कर आयी थी अतिरिक्त परिधान न होने कि स्थिति मे नित्य क्रम नहाने और कपड़े बदलने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इस बात की जानकारी जैसे ही चोपन कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल सभी महिलाओं के लिए एक एक सेट साडी की व्यवस्था कराई क्योंकि जहा एक ओर वैश्विक महामारी से सभी की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर कोरोना पर फतेह हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है वही मानवता का परिचय देते हुए गरीबो की सहायता करने के लिए भी सदैव तत्पर रहती है।