सिंगरौली
एक ही रात में चोरो ने दो जगहो पर चोरी के घटनाओ को दिया अंजाम
अनपरा/सोनभद्र अनपरा के औड़ी मोड़ शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य पथ पर स्थित के.के अस्पताल परिसर में संचालन अंशुल मेडिकल स्टोर नवीन सिंह निवासी रेनुसागर के स्टोर का शुक्रवार की रात चोरो ने ताला तोड़ गल्ले से नकद हजारो रुपये लेकर हुए फरार।
अंशुल मेडिकल स्टोर संचालक स्वेता सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात अंशुल मेडिकल स्टोर पर चोरो ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया सुबह समय पर मेडिकल स्टोर खोलने को लेकर पहुची तो मेडिकल स्टोर का ताला टूटा मिला जिसकी सूचना तत्काल आस पास के मौजूद लोगो को दी गई जब दुकान के अंदर जा कर जाच परख की गइ तो गल्ले से नगदी लगभग 52640 रुपए गायब मिला साथ ही घटना की सीसीटीवी में कैद हो गयी।वही दूसरी और कोतवाली से महज कुछ दूर स्थित पन्ना लाल एसोसिरिज के ताला चटका चोरी की घटना को अंजाम देने में चोरो का असफल प्रयास रहा।पुलिस जाच मे जुटी है।