सिंगरौली
चोपन के पतगडी नाला के पास जला शव मिला
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) चोपन के पतगडी नाला के पास जला शव मिला।मचा सनसनी।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन के पतगडी नाला के पास जला हुआ शव मिलने से सनसनी मच गयी।सड़क से 50 मीटर दूर झाड़ी में शव मिलने के बाद किसी ने इसकी सुचना पुलिस को दिया।आनन फानन मे स्थानीय पुलिस मौके पे पहुच जाच मे जुट गयी है।