सिंगरौली
लाकडाउन मे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता के मार्गदर्शन मे अपनों के लिए बढ़ता एक और कदम
अनपरा/सोनभद्र लाक डाउन मे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता के मार्गदर्शन मे अपनों के लिए बढ़ता एक और कदम।अनपरा के न्याय पंचायत कुलडोमरी के ममुआर,मुरी सेमर के वंचित ग्रामिणों को 30 पैकेट ( तीन कुंतल) राहत खाद्य सामग्री अजय पाठक, सियाशरण गुप्ता, गोपाल मद्धेशिया, विजय नारायण गुप्ता की उपस्थिति में व अजय सिंह, बाल गोपाल चौरसिया,मंतोष तिवारी, मृत्युंजय केशरी,अनील मित्तल, राजेश गोयल, पंकज पटेल,मनिष श्रीवास्तव,प्रभाशंकर मिश्रा,मनिष गोयल,अजय गोयल,अनुप चंद्रवंशी नवीन पाण्डेय, विनोद गर्ग दिलीप गुप्ता रविजीत सिंह कंग, रतन गुप्ता, राकेश यादव, विजेंद्र सोनी के सहयोग से तथा प्रबुद्ध कुमार चौबे व संजय पाठक जी के सानिध्य मे बाटा गया। उक्त आशय की जानकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र ने दिया।