सिंगरौली
मेडिकल संचालक ने दुद्धी कोतवाली को दिया मास्क
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय असहाय गरीब क्षेत्रवासियों के लिए दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह को मेडीकल संचालक राजन ने मास्क दिया। राजन ने बताया कि देश मे आये इस विपदा में हर परिवार परेशान है देश संकट में है इसलिए मजदूरों गरीब असहाय लोंगो में वितरण हेतु दुद्धी कोतवाली में 100 मास्क दिया गया है।