सिंगरौली
बीआरडी पीजी कालेज के अध्यापक व कर्मचारियों ने 55360 रुपए प्रदेश सरकार को किया आर्थिक सहयोग
दुद्धी,सोनभद्र। कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक महामारी फैली हुई है ।इसी को दृष्टिगत रखते हुए भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र के प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार, प्राध्यापकगण और कर्मचारीगण ने अपने गुरूतर दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने एक दिन के वेतन को (सम्पूर्ण धनराशि 55360 रुपए)प्रदेश सरकार को आर्थिक सहयोग के तौर पर प्रदान किया।उक्त जानकारी मीडिया विभाग की आरज़ू सिंह ने दिया।