सिंगरौली
रेणुकूट मे गरीब असहायो को बटा खाद्य सामग्री
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट मे गरीब असहायो को बटा खाद्य सामग्री।समाजसेवी अमृतलाल यादव व छात्रनेता नीरज यादव के नेतृत्व मे रेणुकूट मुर्ध्वा पदमिनी होटल के पीछे गरीब असहायो को खाद्य सामग्री बाट लाकडाउन को सफल बनाने की अपील किया गया।इस मौके पे लेखपाल अशोक सिंह,रितिक पांडेय,गोलू पांडेय,रितेश यादव,मोहन यादव,प्रभाकर पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
अमृतलाल यादव व नीरज यादव ने कहा के कोरोना विश्व माहामारी का रूप ले लिया है।कोरोना वायरस से लडने का मात्र एक ही उपाय है कि हम लाकडाउन का पालन करते हुये अपने घर मे ही रहे।उन्होने कहा के समाज के अंतिम व्यक्तियों के लिये हम लोग आटा चावल दाल नमक तेल आलू प्याज व चीनी का सहयोग कर रहे है।आपदा की घडी मे हम खडे है अपने भाइयो बहनो के साथ हम आपकी हर संभव सेवा कर सकें यह हमारा सौभाग्य होगा।