अनपरा के बेनादह मे गरीबो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत कुमार संतोष ने बाटा राशन
अनपरा/सोनभद्र अनपरा के बेनादह मे गरीबो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत कुमार संतोष ने बाटा राशन।रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष ने आम जनमानस के सहयोग से अनपरा के बेनादह मे गरीबो मे वितरण किया खाद्य सामग्री।कुमार संतोष ने कहा कि विश्व माहामारी का रूप ले चूंकि कोरोना वायरस लड़ने का मात्र एक ही उपाय है कि हम लाकडाउन का पालन करते हुये अपने घर मे ही रहे।इस मौके पे नितेश सिंह चौहान,अजय द्विवेदी,कुशाग्र मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।
कुमार संतोष ने सभी लोगों से अनुरोध है कि समाज के अंतिम व्यक्तियों के लिये जो लोग आटा चावल दाल नमक तेल आलू प्याज व चीनी का सहयोग करना चाहते हैं तो वह अनपरा थाना के सीयूजी नंबर 9454404272 पे फोन करके पहुचा सकता है ताकि उक्त वस्तुओ को समाज के अति पिछड़े गरीब बेरोजगार अंतिम व्यक्ति तक इस महामारी में पहुंचाया जा सके।