सिंगरौली
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक करमा के प्रबंधक नदीम इस्लाम के तरफ से बितरित की गई राहत सामग्री
करमा ,सोनभद्र (चंद्र मोहन शुक्ला)
आर्यवर्त बैंक के प्रबंधक नदीम खां के तरफ से टिकुरिया गांव मे26लोगों को तथा पगिया मे30जरूरत मंदो को राहत सामग्री बितरित की गई जिसमें5किलो आलू1किला नमक250ग्राम तेल साबुन बितरित किया।और लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग घर में ही रहे।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद संजय कुमार समेत अन्य सहयोगी मौजूद रहे।