सिंगरौली

रामकृष्ण मिशन मठ के माध्यम से जरूरतमन्दों में बांटा गया अन्न

दुद्धी। आज दुद्धी के वार्ड नंबर 8 में रामकृष्ण मिशन मठ के माध्यम से लगभग 80 जरूरतमंद लोगों में पांच किलो चावल,व दौ किलो दाल बांटा गया इस उपरान्त राजेश्वर बाबू ने बताया कि हम अपने सहयोगियों के साथ निरन्तर सेवा का कार्य कर रहे है जगह जगह पे भोजन के पैकेट की भी व्यवस्था की जाती है तथा रात्रि में हमारे सहयोगी आलोक जायसवाल(बजरंग दल संयोजक),विवेक मोहन ,मनीष जायसवाल,अनुराग अग्रहरी,सोनू जायसवाल के द्वारा नगर में घूम रहे गौ माता को पशुआहार व गुड़ खिलाया जाता है!!

इस दौरान रामपाल जौहरी,अनूप कुमार,जगदीश्वर जायसवाल,छोटेलाल अग्रहरी,आलोक जायसवाल,मनीष जायसवाल,अनुराग अग्रहरी मौजूद रहे!!

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App