सिंगरौली
रायपुर इंस्पेक्टर कमलेश पाल के द्वारा मंगलवार के दिन 55 गरीब जरुरत मंदो में बांटी गई खाद्य सामग्री
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में लाक डाउन को लेकर कोई गरीब मजदूर असहाय भुखा न रह सके जिसको लेकर रायपुर थाना क्षेत्र के पौनी पटवध चकया पियरी बिछिया दुबेपूर मुसहर बस्ती के गरीब बनवासीयों को रायपुर इंस्पेक्टर कमलेश पाल के द्वारा मंगलवार के दिन 55 गरीब जरुरत मंदो को राशन चावल दाल तेल नमक मसाला आदि सामग्री बितरण किया गया।