सिंगरौली

सिंगरौली जिले को लॉक डाउन करने पर यूपी एमपी वार्डर सील , पुलिस सतर्क वार्डर पर कड़ा पहरा

बीजपुर(विनोद गुप्त) पूरी दुनियां में महामारी का रूप पकड़ चुका कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए म.प्र. सरकार ने सिंगरौली जिले को 25 मार्च तक के लिए लॉक डाउन कर दिया हैं। उधर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर थाना बीजपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह से उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बार्डर को सील कर दिया हैं। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश की सीमा से सटे यूपी के सिरसोती चेक पोस्ट पर ही आने जाने वाले हर व्यक्ति से हर बिंदु पर पूछताछ करने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा हैं और समझाया जा रहा हैं कि बिना अति आवश्यक कार्य से कोई भी व्यक्ति यूपी अथवा एमपी में न आये जाए। सोमवार की सुबह से वार्डर का इलाका सील किए जाने से प्रति दिन हजारों लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लग गया है। यूपी एमपी की सड़कें सुनी पड़ी है चारो तरफ सन्नाटा पसरा पड़ा है। गौरतलब हो कि यूपी के बीजपुर से एमपी का सिंगरौली जिला मुख्यालय महज 28 किलो मीटर दूर है इस लिए प्रायः व्यवसाय से लेकर परियोजनाओं में आना जाने और डियूटी करने वाले सौकड़ों लोग प्रति दिन आते जाते थे लेकिन दोनों प्रदेश की सरकारों ने अपने अपने वार्डर को सील कर दिया है जिसके कारण व्यवसायिक और सरकारी परियोजनाओं में डियूटी वालों के समक्ष समस्या उतपन्न हो गयी है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App